पर्यावरण नीति
हमारा लक्ष संपूर्णतः टिकाऊ भविष्य सुनिश्चित करणे हेतु तरक्की के लिए आवश्यक परिवर्तन पर आधारित है एवं अपने सारे उत्पादों मे पर्यावरण दक्षता को ध्यान मे रखते हुए गुणवत्ता एवं ग्राहक संतुष्टी का ध्यान रखना है.
अपनी धरती का संरक्षण करणे वाले मुहीम का हिस्सा है और उसीके साथ हम नैसर्गिक स्त्रोतोंका उचित इस्तेमाल करके उत्पादन करने के लिए काम करते है, पर्यावरणीय सुरक्षा का ध्यान ना रखनेवाले उत्पादनोका इस्तेमाल ना करते हुए.