कुछ हमारे बारेमे
हमने 1996 मे अर्टीशो (ला कोरुन्या, स्पेन) मे टेक्स्टाईल लेबलींग मे नपुण फैक्टरी के तौर पर शुरुआत की थी. हम फैशन की गतिशील दुनिया से तालमेल बिठाने हेतु हर प्रक्षेपण मे नयी खोज करते रहते है, हमारे ग्राहकों की मांग को समझते हुए हम अपने उत्पादों मे बढोत्री करते आए है.
हाल मे हम टेक्स्टाईल लेबलींग मे गुणवत्ता एवं फिनिशिंग और ग्राहकों के प्रति वचनबध्दता के लिए विशेषज्ञता एवं नवीनता के तौर पर दुनियाभरमे जाने जाते है.